
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज सीईओ डेबोरा टर्नेस ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।बीबीसी पैनोरमा डॉक्यूमेंट्री में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण को एडिट करके दर्शकों को गुमराह करने के आरोपों के बाद से इस्तीफे हुए हैं। इस्तीफे के अपने बयान में टिम डेवी ने कहा कि निश्चित ही कुछ गलतियां हुई हैं। ऐसे में डायरेक्टर जनरल होने के नाते इसकी पूरी जिम्मेदारी मुझे लेनी होगी।
टिम डेवी और समाचार सेवा प्रमुख डेबोरा टर्नेस ने रविवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की है। बीबीसी को छह जनवरी 2021 को वॉशिंगटन में कैपिटल हिल (संसद परिसर) पर प्रदर्शनकारियों के धावा बोलने से पहले डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दिए गए भाषण को संपादित करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा था।
क्या है पूरा मामला द टेलीग्राफ ने सोमवार को बीबीसी के एक लीक हुए आंतरिक ज्ञापन का विवरण प्रकाशित किया, जिसमें कहा गया था कि पैनोरमा कार्यक्रम ने अमेरिकी राष्ट्रपति के भाषण के दो हिस्सों को इस तरह एडिट किया था कि ऐसा लगे कि वह जनवरी 2021 में कैपिटल हिल दंगे को स्पष्ट रूप से प्रोत्साहित कर रहे थे। इसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई, जिसके चलते ये इस्तीफे हुए हैं।
Home / News / बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज सीईओ डेबोरा टर्नेस का इस्तीफा, ट्रंप के भाषण की एडिटिंग से जुड़ा है मामला
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website