Friday , March 24 2023 12:11 AM
Home / Sports / बीसीसीआई अध्यक्ष ठाकुर बने लेफ्टिनेंट

बीसीसीआई अध्यक्ष ठाकुर बने लेफ्टिनेंट

image_2
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर को प्रादेशिक सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल किया गया है। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग ने एक आधिकारिक समारोह में ठाकुर को प्रादेशिक सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल किया।

इस मौके पर अनुराग के पिता प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद थे। ठाकुर भाजपा के पहले सांसद हैं जिन्हें प्रादेशिक सेना में शामिल किया गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि मुझे प्रादेशिक सेना में शामिल किया गया है। मैं अपने देश की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार हूं। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर को इसके लिए अब जरूरी ट्रेङ्क्षनग से गुजरना होगा।

प्रादेशिक सेना में स्वयंसेवकों को प्रति वर्ष एक माह सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि किसी आपात स्थिति में उन्हें देश की रक्षा के लिए तैनात किया जा सके। ठाकुर के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और मौजूदा वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी प्रादेशिक सेना में शामिल किया जा चुका है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारतीय वायु सेना में कमिशन दिया गया था।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This