Friday , March 14 2025 1:19 PM
Home / Off- Beat / इयरफोन लगाने वाले हो जाएं सावधान, VIDEO में देखें कैसे पलभर में मौत को मात देकर बच निकला यह युवक

इयरफोन लगाने वाले हो जाएं सावधान, VIDEO में देखें कैसे पलभर में मौत को मात देकर बच निकला यह युवक


अगर आप भी घंटों हेडफोन लगाकर गाने सुनना पसंद करते हैं या फिर वॉक करते समय वक्त काटने के लिए हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें युवक को मौत छू कर निकल गई। यह घटना साउथ ईस्ट लंदन के बकिंघमशायर के प्रिंसेस रिसबोरो में रिडवे पाथ लेवल क्रॉसिंग पर हुई।
दरअसल सुबह-सुबह जॉगर कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रेक पर दौड़ रहा था। तभी तेज रफ्तार में ट्रेन आई। ट्रेन से लगने से पहले वो पटरी से बाहर निकल गया। अगर थोड़ी भी देर होती तो युवक की जान जा सकती थी। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, नेटवर्क रेल के लेवल क्रॉसिंग मैनेजर राइस इवांस ने चेतावनी दी कि सभी क्रॉसिंग को सावधानी के साथ संपर्क किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, कुछ ही सेकंड का अंतर इस स्तर को पार करने वाले उपयोगकर्ता के लिए त्रासदी का कारण बन सकता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।