Tuesday , August 5 2025 10:51 PM
Home / Business & Tech / ‘एयरपोर्ट है या फाइव स्टार होटल, पूरा टर्मिनल चंदन की खुशबू से महकता है’

‘एयरपोर्ट है या फाइव स्टार होटल, पूरा टर्मिनल चंदन की खुशबू से महकता है’


जापान के एक कंटेंट क्रिएटर हैं कैटो (Kslto)। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो दिन पहले एक वीडियो डाला है। यह वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। उन्होंने बीते दिनों ही बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) का दौरा किया था। अपने वीडियो में उन्होंने इसे “दुनिया के सबसे खूबसूरत हवाई अड्डों में से एक” बताया है।
भारत के बेंगलुरु एयरपोर्ट की खूबसूरती की खूब चर्चा होते रहती है। तभी तो इसके टर्मिनल-2 को UNESCO के Prix Versailles 2023 में Kempegowda International Airport (KIA) Terminal 2 (T2) को दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट ‘world’s most beautiful airports.’ की श्रेणी में रखा गया है। इसकी खूबसूरती को देख कर जापान के एक Vlogger भी खासे प्रभावित दिखते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस एयरपोर्ट का एक वीडियो डाला है जो इन दिनों वायरल हो रहा है।
कैटो का वीडियो हो रहा है वायरल -इस वीडियो को कैटो (Kslto) नाम के एक रील क्रिएटर ने शेयर किया है। इस वीडियो में, वह बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह एयरपोर्ट की वास्तुकला, हरियाली और माहौल से काफी प्रभावित दिखते हैं। वीडियो में वे कहते हैं, “यह बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। मैंने पहले कभी ऐसा एयरपोर्ट नहीं देखा।” “दोस्तो, यह बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अंदर का दृश्य है। मुझे इस एयरपोर्ट का आधिकारिक नाम नहीं पता। लेकिन यहां छत से बहुत सारे पेड़-पौधे लटक रहे हैं।”
तुलना फाइव स्टार होटल से – कैटो ने बेंगलुरु एयरपोर्ट के अंदरूनी हिस्सों की तुलना एक शानदार फाइव स्टार होटल से की है। वह वीडियो में कहते दिखते हैं, “यह एक 5-स्टार होटल जैसा दिखता है। और अंदर बहुत अच्छी खुशबू आ रही है। यह एसेप (Aesop) जैसा लगता है, अगर आप उस कॉस्मेटिक ब्रांड को जानते हैं।” दरअसल, उस पूरे एयरपोर्ट पर आपको चंदन की भीनी-भीनी खुशबू मिलती रहती है। इसी से कैटो काफी प्रभावित दिखते हैं। चंदन कर्नाटक का एक महत्वपूर्ण उत्पाद है जिसे दुनिया भर के देशों में निर्यात किया जाता है।