Wednesday , October 23 2024 3:42 PM
Home / News / ट्रंप बनें ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’

ट्रंप बनें ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’

6
न्यूयॉर्क:अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2016 चुना गया है।प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन द्वारा कराए गए ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2016’ के ऑनलाइन रीडर्स पोल में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे रहे थे लेकिन “पर्सन ऑफ द ईयर” कौन होगा इसका आखिरी फैसला मैगजीन का संपादक मंडल करता है।
“पर्सन ऑफ द ईयर” की दौड़ में अमरीका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा, विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और अमरीकी नेता हिलेरी क्लिंटन शामिल थीं।टाइम पत्रिका 1927 के बाद से उस व्यक्तित्व को ‘पर्सन ऑफ दि ईयर’ चुनती आई है जिसने साल भर में ‘बेहतरी या बदतरी के लिए’ ‘खबरों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया।’इस रेस में रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन, अमरीका की जिम्‍नास्‍ट साइमन बाइल्‍स, उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और गायिका बेयोंस नोल्‍स भी शामिल थे।
साल 2010 में फेसबुक के सह संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग, 2011 में दुनिया भर में हुए प्रदर्शनों में शामिल हुए लोगों को, 2012 में बराक ओबामा, 2013 पोप फ्रांसिस, 2014 में इबोला बीमारी से लड़ने वाले लोग और 2015 में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को टाइम “पर्सन ऑफ द ईयर” चुना गया था।2016 के पर्सन ऑफ द ईयर के लिए चल रही वोटिंग रविवार (4 दिसंबर) को खत्‍म हुई थी।नरेंद्र मोदी को सर्वाधिक 18 प्रतिशत लोगों ने पर्सन ऑफ इ ईयर चुना, जबकि बराक ओबामा, डोनाल्‍ड ट्रंप और विकीलीक्‍स के संस्‍थापक जूलियन असांज को 7-7 फीसदी वोट मिले।रेस में शामिल हिलेरी क्लिंटन को 4 फीसदी तथा दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 2 प्रतिशत वोट हासिल हुए।