लंदनः ब्रिटिश पायलट केट मैक विलियम्स महज 26 साल की उम्र में दुनिया की सबसे कम उम्र की एयरलाइन कैप्टन बन गई हैं। केट मैक कर्मिशयल पायलट बनने वाली वह पहली महिला हैं। मूल रूप से कर्लासली की रहने वाली केट ने बताया कि करीब-करीब हर रोज केबिन क्रू और यात्री उनकी उम्र के बारे में पूछते हैं और उनकी उम्र जानकर हैरानी जताते हैं। जब वह महज 13 साल की थीं, तब उन्होंने एयर कैडेट्स में उड़ान भरना शुरू किया था।
केट ने कहा, ‘निजी तौर पर मुझे नहीं लगता है कि मेरी उम्र मायने रखती है। उन्होंने कहा कि मैं भी उसी ट्रेनिंग और प्रशिक्षण से गुजरी हूं, जिससे कोई अन्य कैप्टन गुजरते हैं। मैंने खुद को अपनी उम्र की परवाह किए बिना सक्षम साबित किया है। वह एयरबस A319 और A320 विमानों को उड़ाती हैं और रेकजाविक, तेल अवीव व माराकेच जैसी दुनिया की 100 जगहों पर जाती हैं।