Tuesday , March 21 2023 9:42 PM
Home / Off- Beat / सोशल मीडिया पर वायरल हुईं दुनिया की सबसे खतरनाक Selfies

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं दुनिया की सबसे खतरनाक Selfies

10
रूस: दुनियाभर में सेल्फी लेने का क्रेंज इन दिनों खूब चल रहा है । लोग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान तक की परवाह नहीं करते । सोशल मीडिया पर इन दिनों दुनिया की सबसे खतरनाक सेल्फी वायरल हो रही है ।

दरअसल रुस की Angela Nikolau जो एडवेंचर की शौकिन है और पेशे से फोटोग्राफर है उसने अपनी जान की परवाह किए बिना एेसी दिल दहला देने वाली सेल्फीज क्लिक की जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे । उसने अपने आपको एेसी दिल दहला देने वाली तस्वीरों में कैद किया है । एंजेला ने अलग अलग इमारतों पर सेल्फी खींची है । इन सभी सेल्फीज में वे हजारों फीट ऊंचे टॉवर पर खड़ी हैं । हालांकि ये फोटोशूट विशेषज्ञ की देख-देख में किए गए हैं । क्योंकि अगर कोई भी चूक होती तो इसकी जान को भी खतरा हो सकता था ।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This