Wednesday , October 15 2025 11:59 AM
Home / Entertainment / इस वजह से मॉडलिंग ने मुझे बर्बाद कर दिया : कारा डेलेविंगने

इस वजह से मॉडलिंग ने मुझे बर्बाद कर दिया : कारा डेलेविंगने


लंदन। मॉडल कारा डेलेविंगने का कहना है कि मॉडलिंग के उनके पेशे ने उन्हें बर्बाद कर दिया है। कारा को लगता है कि वह मॉडलिंग के दौरान स्त्री सौंदर्य के रूढि़वादी धारणा का अनुसरण करने के लिए बाध्य थीं।

कारा ने वेबसाइट टेलीग्राफ डॉट कॉ डॉट यूके को बताया, ‘‘मॉडल के तौर पर मैंने वह किरदार निभाया, जो समाज एक महिला के तौर पर मुझसे चाहता है। इस वजह से मॉडलिंग ने मुझे बर्बाद कर दिया।’’

कारा आगे कहती हैं, ‘‘मैं उस समय उस अनुभूति के अनुरूप मॉडलिंग कर सफल हो रही थी लेकिन मुझे लगा कि यह वास्तविक नहीं है बल्कि स्त्री सौंदर्य का वही रूढि़वादी विचार है। एक नारीवादी होने के नाते मैंने देखा कि हम वही नाजुक, कमसिन लिपस्टिक में पुती हुई सुंदरियां हैं। ’’