Saturday , August 2 2025 1:29 PM
Home / Lifestyle / शादी से पहले ससुराल में ऐसे बने सबकी चहेती, पहली मुलाकात में सास-ससुर को यूं करें इम्प्रेस

शादी से पहले ससुराल में ऐसे बने सबकी चहेती, पहली मुलाकात में सास-ससुर को यूं करें इम्प्रेस


क्‍या आपकी सगाई हो चुकी है। अगर हां, तो आप समझ गए होंगे कि ससुराल वालाें से मिलना और पहली मुलाकात में उन्‍हें इंप्रेस करना कितना कठिन काम है। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन यानी आप पहली मुलाकात में अगर अपने ससुराल वालों को इंप्रेस कर गए, फिर तो बात ही क्या है। लेकिन ऐसे में सबसे पहला सवाल जो दिमाग में आता है, वह यह कि ससुराल वालों को शादी से पहले इतना इम्प्रेस करने की जरूरत क्या है, तो आपको बता दें कि शादी दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का मेल है।
हर परिवार एक-दूसरे से बहुत अलग होता है। खासतौर से जब बात ससुराल वालों की बात आती है, तो वहां आपको कुछ एडजस्टमेंट्स भी करने पड़ते हैं। वह आपके घर जैसा बिल्‍कुल नहीं होता। यही तो एक बड़ी वजह भी है कि उन्हें जानने के लिए थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत तो होती ही है साथ ही उन्हें समझना भी पड़ता है।
सदस्यों के बारे में रिसर्च करें : अपने सुसराल वालों से मिलने से पहले उनके बारे में थोड़ी सी जानकारी जरूर इकट्ठा कर लें। अपने ससुराल वालों को पहली बार प्रभावित करने के लिए खासतौर से आप सास की पसंद और नापसंद के बारे में भी पता कर लें। आप उनके मनपसंद व्यंजन के बारे में भी जान सकती हैं। फर्स्‍ट मीटिंग में उनके पसंदीदा व्यंजनों के बारे में बात करें और देखें कि वह कैसा रिएक्‍ट करती हैं।
इंप्रेसिव आउटफिट करें कैरी : इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आपका पहनावा सामने वाले को बहुत प्रभावित करता है। बेशक आप मॉर्डन ख्‍यालात वाली हों, लेकिन जब बात ससुराल वालों से मिलने की आती है, तो ट्रेडिशनल वियर को चुनना हमेशा ही बेस्ट रहता है। आउटफिट के साथ अपने बालों की स्‍टाइलिंग पर भी ध्‍यान दें। नप डाउट पहली मुलाकात में आपके ससुराल वाले आप पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देंगें।
मुस्कुराकर मिलें “: एक फ्रेंडली स्माइल ससुराल वालों को इंप्रेस करने के लिए काफी है। हो सकता है कि आप अंदर से खुद बहुत डरे हुए हों, लेकिन उनसे मिलते वक्‍त अपने चेहरे पर एक प्यारी सी स्‍माइल रखें। ऐसा इसलिए आप उनके परिवार का हिस्‍सा बनने वाले हैं इसलिए अपने शिष्‍टाचार पर ध्‍यान दें।
ज्यादा बात न करें और सिर्फ अपनी ही बात न करते रहें। उन्‍हें भी बोलने का मौका दें। यकीनन आप ससुराल वालों को इंप्रेस करने में कामयाब होंगी।