हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट की इंडिया में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें ‘ट्वाइलाइट’ मूवी के लिए जाना जाता है, जिसका पहला पार्ट 13 साल पहले रिलीज हुआ था। अब एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि ये फिल्म काफी हद तक के ‘गे’ मूवी है।
हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। जब वो 17 साल की थीं, तब ‘ट्वाइलाइट’ मूवी रिलीज हुई थी और वो रातोंरात स्टार बन गई थीं। उनकी एक्टिंग और खूबसूरती इंडिया में भी लोगों को भा गई थी। इस फ्रेंचाइजी की चार फिल्में आईं और क्रिस्टन सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस बन गईं। मूवी के लीड एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन संग उनके अफेयर की खबरें खूब छपीं, लेकिन एक्ट्रेस ने उस वक्त सबको चौंका दिया, जब उन्होंने अपना पूरा हुलिया बदल लिया और लड़की को डेट करने लगीं। जी हां। रिपोर्ट्स कहती हैं कि क्रिस्टन लेस्बियन हैं। और अब उन्होंने ‘ट्वाइलाइट’ को एक ‘गे’ मूवी कहा है।
Kristen Stewart ने वैराइटी को इंटरव्यू दिया। उन्होंने ‘ट्वाइलाइट’ के अलावा सेक्शुएलिटी और करियर के बारे में भी खुलकर बात की। इसी दौरान उन्होंने ‘ट्वाइलाइट’ सीरीज को ‘गे’ फिल्म करार दिया।
Home / Entertainment / बेला स्वान’ क्रिस्टन स्टीवर्ट ने 13 साल बाद दिया चौंकाने वाला बयान, ‘ट्वालाइट’ को कहा ‘गे’ फिल्म!