Wednesday , October 15 2025 7:03 AM
Home / Entertainment / बेन एफ्लेक ने उतार दी वेडिंग रिंग, सेट पर दिखे उदास! दूसरी बीवी जेनिफर लोपेज संग तलाक की चर्चा हुई और तेज

बेन एफ्लेक ने उतार दी वेडिंग रिंग, सेट पर दिखे उदास! दूसरी बीवी जेनिफर लोपेज संग तलाक की चर्चा हुई और तेज


हॉलीवुड के फेमस स्टार कपल जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक चर्चा में हैं। बीते कई दिनों से उनके तलाक की चर्चा हो रही है। अब बेन को अपनी अपकमिंग मूवी ‘द अकाउंटेंट 2’ की शूटिंग के लिए LA में स्पॉट किया गया, जहां उनके हुलिये और उदास चेहरे ने सबका ध्यान खींच लिया। सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि उन्होंने उंगली से शादी वाली अंगूठी भी उतार दी है, जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि जेनिफर के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है।
सिंगर जेनिफर लोपेज से तलाक की अफवाहों के बीच बेन एफ्लेक अपनी अपकमिंग मूवी के सेट पर काफी उदास दिखे। हाल ही में लॉस एंजिल्स में 20 मिलियन डॉलर की हवेली खरीदने वाले ‘बैटमैन’ एक्टर की उंगली से भी अंगूठी नदारद थी। इस जोड़े ने अपनी गर्मियों की छुट्टियां अलग-अलग बिताईं और अपनी साझा बेवर्ली हिल्स हवेली को भी बिक्री के लिए रखा है।