Saturday , December 27 2025 12:56 AM
Home / Sports / 11 फैंस की मौत के बाद एक्शन में बेंगलुरु पुलिस, RCB और KSCA के खिलाफ दर्ज की FIR!

11 फैंस की मौत के बाद एक्शन में बेंगलुरु पुलिस, RCB और KSCA के खिलाफ दर्ज की FIR!


मंगलवार यानी 4 जून को पंजाब किंग्स को फाइनल में 6 रन से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला आईपीएल का खिताब जीता। इसके बाद आरसीबी अपने फैंस के साथ इस खास जीत को सेलिब्रेट करने के लिए बेंगलुरु पहुंची। उसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम भी हुआ। हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लाखों फैंस के बीच भगदड़ मचने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई।
हालांकि ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के IPL जीतने के जश्न में बुधवार को हुए कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने RCB फ्रैंचाइजी के खिलाफ FIR दर्ज की है।