Thursday , January 15 2026 11:58 AM
Home / News / इटली में मारा गया बर्लिन हमले का संदिग्ध

इटली में मारा गया बर्लिन हमले का संदिग्ध

4
रोम:भयावह बर्लिन ट्रक हमले के संदिग्ध ट्यूनिशियाई व्यक्ति को आज पुलिस ने मिलान में मार गिराया।सुरक्षा स्रोतों के हवाले से इतावली मीडिया ने यह जानकारी दी।इटली के गृह मंत्री मार्को मिन्निति आज देर शाम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

खबरों के मुताबिक संदिग्ध अनीस अमरी की कार को रोजमर्रा की पड़ताल के दौरान तड़के 3 बजे रोका गया था।इस पर उसने पिस्तौल निकाल ली, इस दौरान गोलीबारी में उसे मार गिराया गया।सोमवार को हुए हमले के बाद से अमरी फरार था।इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी।

ट्यूनिशिया से वह वर्ष 2011 में यहां आया था।यहां आने के कुछ ही समय बाद एक शरणार्थी केंद्र में आग लगाने के मामले में उसे जेल की सजा हो गई थी।उसे 2015 में रिहा कर दिया गया था जिसके बाद वह जर्मनी पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *