Tuesday , July 1 2025 11:04 AM
Home / News / बर्लिन में आतंकी हमला, भीड़ में घुसा ट्रक, 12 लोगों की मौत

बर्लिन में आतंकी हमला, भीड़ में घुसा ट्रक, 12 लोगों की मौत

1
बर्लिन: बर्लिन के एक व्यस्त क्रिसमस बाजार में एक ट्रक ने अनके लोगों को रौंद दिया जिनमें से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हुए हैं । पुलिस ने इस घटना को संदिग्ध आतंकवादी हमला बताया है। वाहन कल एक प्रसिद्ध चौराहे के पास भीड़ से गुलजार एक क्रिसमस बाजार में घुस गया । इसके बाद एंबुलैंस एवं भारी हथियारों से लैस पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस भयावह घटना ने फ्रांस के नीस में जुलाई में हुए ट्रक हमले की याद ताजा कर दी।

गृह मंत्री थॉमस ने बयान
गृह मंत्री थॉमस दे मेजिएरे ने सरकारी टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘मैं फिलहाल ‘हमला’ शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहता लेकिन कई चीजें इस आेर इशारा कर रही हैं।’’

घटना में12 लोगों की मौत और 48 घायल
पुलिस ने कहा कि क्रिसमस से एक सप्ताह से भी कम समय पहले हुई इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 48 अन्य घायल हुए हैं। आस्ट्रेलियाई प्रत्यक्षदर्शी तृषा आे’नील ने आस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम को बताया कि जब ट्रक भीड़ भरे बाजार में घुसा तो उस समय वह घटनास्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर थी। उसने कहा, ‘‘मैंने तेज गति से आते बड़े काले ट्रक को देखा जिसने बाजार में घुसकर कई लोगों को रौंद दिया और तभी लाइटें बंद हो गईं तथा सबकुछ नष्ट हो गया।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *