
नई दिल्ली: भारतीय सेना द्वारा POK किए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पहले ही चुनौतियों का सामना कर रहे थे वहीं अब उनको घर से भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल नवाज अपनी बेटी मरियम नवाज को पार्टी पीएमएल (एन) का चीफ बनाना चाहते थे लेकिन भाई शहबाज शरीफ ने इसमें अड़गा डाल दिया और इसका काफी विरोध किया। आतंकवाद को लेकर भारत ने जहां पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया था वहीं इसके बाद ही नवाज शरीफ ने निर्णय किया था कि वह बेटी मरियम नवाज को पार्टी का चीफ बना देंगे।
एक अखबार के मुताबिक नवाज चाहते थे कि जनरल इलैक्शन से पहले वे अपनी बेटी को यह कमान सौंप दें लेकिन उनके भाई और पंजाब के सीएम शहाबाज शरीफ व दूसरे बड़े नेताओं ने उनके इस निर्णय का विरोध किया व शरीफ को सलाह दी की कि पार्टी चीफ के पद के लिए पार्टी के अंदर ही वोटिंग कराई जाए। सूत्रों के मुताबिक यह मीटिंग इस्लामाबाद में हुई थी। शरीफ ने मीटिंग में क्या फैसला लिया इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि उनके घर में भी तनाव का माहौल है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website