नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेश में पढ़ रहे भारतीय छात्रों से आज कहा कि वे धन उगाही के लिए आने वाली फर्जी फोन कॉल को लेकर सतर्क रहें। सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों को फर्जी कॉल आ रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि उनके दस्तावेजों में कोई कमी है। उनसे धन मांगा जाता है और एेसा नहीं करने पर वापस भेजे जाने की धमकी दी जाती है।
कृपया एेसी कॉल के झांसे में नहीं आएं। ये फर्जी कॉल हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि आपको एेसी कोई कॉल आती है तो कृपया कॉल करने वाले के नंबर पर कॉल करें। वह इस प्रकार की कॉल करने की बात से इनकार करेगा। कृपया दूतावास में भी इसकी शिकायत करें। वे आपकी शिकायत को पुलिस के पास लेकर जाएंगे।’’