Wednesday , October 15 2025 12:40 PM
Home / Entertainment / अपने जुड़वा बच्चों को घर में जन्म देंगी बेयोंसे

अपने जुड़वा बच्चों को घर में जन्म देंगी बेयोंसे


लॉस एंजेलिस। लोकप्रिय हॉलीवुड जोड़ी बेयोंसे नोलेस और जे जेड अपने जुड़वा बच्चों को अस्पताल में नहीं, अपने घर में जन्म देने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वे अपने आलीशान बंगले को एक निजी प्रसूति कक्ष में तब्दील कर रहे हैं।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, जे और बेयोंसे के घर में इसके लिए जरूरी सभी जरूरी चिकित्सा उपकरण और सामान लाया जा रहा है। दंपति के एक पड़ोसी ने कहा, यह निजता और सुरक्षा का मामला है। आमतौर पर लोग अपने जुड़वा बच्चों को घर में जन्म नहीं देते, लेकिन बेयोंसे ने अपने डॉक्टरों से इस बारे में बात कर ली है।