Friday , March 24 2023 6:49 AM
Home / Sports / भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट का 31 करोड़ रुपए का बीमा

भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट का 31 करोड़ रुपए का बीमा

4
इंदौर : मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मैच का दो अलग-अलग जोखिम कवर के तहत कुल 31 करोड़ रुपए का बीमा कराया है। यह मध्यप ्रदेश के क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच होगा।

नेशनल इन्श्योरेन्स के संभागीय प्रबंधक मुकेश गोयल ने आज बताया कि एमपीसीए ने स्थानीय होलकर स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय मैच का सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी से 25 करोड़ रुपए प्रतिदिन का सार्वजनिक उत्तरदायित्व बीमा कराया है। गोयल ने बताया, ‘अगर इस मुकाबले के दौरान किसी घटना या दुर्घटना से दर्शक हताहत होते हैं, तो संबंधित पीड़ितों या उनके परिजनों को मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। इस सिलसिले में हर व्यक्ति का अधिकतम जोखिम कवर पांच लाख रुपए का होगा।’

उन्होंने बताया कि एमपीसीए ने नेशनल इन्श्योरेन्स के एक अन्य जोखिम कवर के तहत भारत-न्यूजीलैंड मैच का छह करोड़ रुपए का बीमा भी कराया है। गोयल ने बताया, ‘अगर किसी वजह से इस मैच में एक भी गेेंद नहीं फेंकी जाती है जिससे यह मुकाबला पूरी तरह रद्द हो जाता है, तो एमपीसीए को उन खर्चों की भरपाई के लिए तय बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा जो उसने इस आयोजन के लिए किए थे।’

बहरहाल, उन्होंने यह बताने में असमर्थता जताई कि एमपीसीए ने भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के संबंध में 31 करोड़ रुपए की कुल बीमा राशि वाले जोखिम कवर हासिल करने के लिए नेशनल इन्श्योरेन्स को कितने प्रीमियम का भुगतान किया है। गोयल ने बताया कि नेशनल इंश्योरेन्स एमपीसीए के अब तक आयोजित 14 अंतरराष्ट्रीय मैचों का बीमा कर चुकी है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This