भाई-बहन का रिश्ता अनमोल होता है। बहन के आंसू निकलें तो सबसे ज्यादा दर्द भाई को ही होता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भाई-बहन फ्रीली और जैक्सन ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
फ्रीली और जैक्सन बास्केटबॉल खेल रहे थे। फ्रीली बॉल को बास्केट में डालने की कोशिश करती हैं, लेकिन वो डाल नहीं पातीं, जिसके बाद वो रोने लगती है। भाई जैक्सन वहीं मौजूद रहता है, जैसे ही वो रोता देखता है तो उसे गले लगा लेता है और कहता है- ‘ठीक है, तुम स्ट्रॉन्ग हो,’ जिसके बाद भाई बहन को बॉल देकर गोदी में उठाता है और बॉल डालने को कहता है। बॉल जैसे ही बास्केट में जाती है तो वो जोर-जोर से हंसने लगती है। भाई उसे किस करता है। ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।