
काॅमेडियन भारती सिंह इसी साल अप्रैल में एक प्यारे से बेटे की मां बनी हैं। भारती ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य सिंह लिम्बाचिया रखा है हालांकि वह उन्हें प्यार से गोला बुलाती हैं। भारती जब प्रेग्नेंट थीं तो वह कई बार कहती थीं कि उन्हें बेटी चाहिए।
वहीं बेटे लक्ष के जन्म के बाद भी भारती कई बार कह चुकी हैं कि उन्हें अब भी बेटी चाहिए। हाल ही में भारती ने कहा कि अगर सी सेक्शन नहीं हुआ होता तो वह भी देबिना की तरह दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर देती।
दरअसल, कुछ दिनों पहले भारती सिंह देबीना बनर्जी की बेटी के नामकरण सेरेमनी में पहुंची थीं। वहां उन्होंने इच्छा जताई थी कि वह भी दोबारा मां बनना चाहती हैं जिस तरह देबीना बन रही हैं।
भारती सिंह ने कहा था- ‘मैं बहुत खुश हूं कि देबीना दूसरे बेबी का स्वागत करने वाली हैं। मैं भी अपने बेटे गोला के लिए बहन चाहती हूं लेकिन मेरा क्योंकि सी सेक्शन हुआ है, मुझे एक या दो साल का इंतजार करना पड़ेगा। मैं यह जरूर जानती हूं कि गोला का कोई भाई या बहन जरूर होगा। भविष्य में मैं और हर्ष दूसरे बेबी की प्लानिंग जरूर करेंगे।’
इससे पहले एक बार भारती ने बेटे के जन्म के बाद कहा था- ‘अब लगता है जैसे मुझे मेरा बेस्ट फ्रेंड मिल गया है। हर्ष तो हमेशा बिजी रहता है। पहले मुझे लगता था कि मेरा एक बेटा है, लेकिन अब मेरे दो बेटे हैं। मैं चाहती थी कि मेरी बेटी हो जो सब अच्छे से रखे घर में। लेकिन अब मैं थोड़ी चिंता में हूं क्योंकि अब मुझे 2 लड़कों के जूते और जैकेट संभालने होंगे। शायद आने वाले समय में अब हमें बड़ा घर चाहिए होगा जिसमें बहुत सारे वॉर्डरोब हों।’
भारती ने आगे कहा था-‘2 बच्चे होने चाहिएं। एक ड्राइवर की तरह और एक कुक की तरह। खैर सीरियली मुझे लगता है कि बच्चों के बीच में कम से कम 2 साल का गैप होना चाहिए। हमारा बेटा है और उसकी बहन भी होनी चाहिए। अगर हमारी बेटी होती तो मैं कहती उसका भाई भी होना चाहिए।’ प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो भारती इन दिनों शो सा रे गा मा पा को होस्ट कर रही हैं। इसके अलावा वह बाकी शोज और इवेंट्स में भी बिजी रहती हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website