Thursday , August 7 2025 2:53 PM
Home / News / राष्ट्रगान का सम्मान करना भूले ट्रंप, पत्नी मेलानिया ने उन्हें मारी कोहनी

राष्ट्रगान का सम्मान करना भूले ट्रंप, पत्नी मेलानिया ने उन्हें मारी कोहनी


वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अभी हाल ही में वे एक बार फिर खबरों का हिस्सा बन गए। सोमवार को व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने एक ऐसी बड़ी भूल कर दी, जिसे उन्हें उनकी पत्नी को याद दिलाना पड़ा।

ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई तथा अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और उनका बेटा राष्ट्रगान के लिये खड़े थे।

जब डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ राष्ट्रगान के लिए खड़े थे, उसके सम्मान में अपने सीने पर हाथ रखना भूल गये। जिसके बाद मेलानिया ने उन्हें याद दिलाया, उसके बाद ट्रंप ने हाथ रखा।