Thursday , March 13 2025 7:18 AM
Home / Video / जी7 सम्‍मेलन में अजीबोगरीब हरकत करने लगे बाइडन, ऐक्‍शन में आईं इटली की पीएम, सुपरपावर की बचाई लाज, वीडियो

जी7 सम्‍मेलन में अजीबोगरीब हरकत करने लगे बाइडन, ऐक्‍शन में आईं इटली की पीएम, सुपरपावर की बचाई लाज, वीडियो


इटली में इस समय जी-7 समिट चल रही है। इसमें भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई देशों के नेता इटली पहुंचे हुए हैं। इटली के अपुलिया में हो रहे जी-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन से नेताओं की मिलने जुलने की कई तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एक वीडियो ने खासतौर से लोगों का ध्यान खींचा है। इस वीडियो में बाइडन का बर्ताव कुछ ऐसा है कि इटली की पीएम जार्जिया मेलोनी को आगे बढ़कर उनको संभालना पड़ा। गुरुवार को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को इतालवी पीएम जार्जिया मेलोनी को अजीब तरह से सैल्युट करते देखा गया। इसके बाद फोटो खिंचवाते हुए वह नेताओं के ग्रुप से अलग चल दिए।
बाइडन के इटली से जो वीडियो सामने आए हैं। उनमें बाइडन मेलोनी से मिलने के लिए धीरे-धीरे मंच की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं और कुछ क्षणों तक बात करते हैं, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति अपने माथे की तरफ हाथ उठाते हुए उन्हें सेल्युट करते हुए चले जाते हैं। एक दूसरे वीडियो में 81 साल के बाइडन को तमाम दूसरे नेताओं के ग्रुप को छोड़कर दूसरी ओर जाते हुए दिख रहे हैं। बाइडन के एक अलग दिशा में चल देने पर जैसे ही इटली की पीएम मेलोनी का ध्यान जाता है तो वो उनके पास पहुंचती हैं और उनको पकड़ते हुए वापस ग्रुप में लाती हैं।
सोशल यूजर्स ने बाइडन की सेहत पर उठाए सवाल – जो बाइडन की सेहत पर अमेरिका की उनकी विरोधी पार्टी रिपब्लिकन की ओर से हाल के दिनों में लगातार सवाल उठाए हैं। रिपब्लिकन ने व्हाइट हाउस में एक संगीत प्रदर्शन के दौरान करीब एक मिनट तक उनके चुप खड़े रहने पर सवाल उठाया था। इटली से वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बाइडन की सेहत पर सवाल किया है। यूजर्स ने जानना चाहा है कि क्या बाइडन दिमागी और शारीरिक तौर पर पूरी तरह से फिट हैं।
समिट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी भी इटली पहुंच गए हैं। अपनी यात्रा पहले मोदी ने कहा कि सरकार भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और भारत-प्रशांत तथा भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में उनकी पहली यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए हो रही है। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की पिछले साल भारत की दो यात्राएं द्विपक्षीय एजेंडे में गति और मजबूती लाने में सहायक रही हैं।