Friday , March 14 2025 8:52 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बिग बी ने ‘सरबजीत’ देख रणदीप को लिखा खत

बिग बी ने ‘सरबजीत’ देख रणदीप को लिखा खत

big b

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने आेमुंग कुमार की फिल्म ‘सरबजीत’ में अभिनेता रणदीप हुड्डा का प्रदर्शन देखने के बाद उनके अभिनय की तारीफ की है। बच्चन ने हुड्डा को हाथ से लिखा एक प्रशस्ति पत्र भेजा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘‘ मैंने हमेशा आपकी प्रतिभा की सराहना की, लेकिन कल रात सरबजीत में आपका अभिनय देखने के बाद मैं पत्र लिखने से खुद को रोक न सका।’’ हुड्डा ने ट्विटर पर इस पत्र की तस्वीर साझा की है। सरबजीत पाकिस्तान में दोषी करार एक भारतीय के जीवन पर बनी फिल्म है। सरबजीत को पाकिस्तान की एक जेल में पीट-पीटकर मार दिया गया था। इस फिल्म में मुय भूमिका रणदीप ने निभाई है, जबकि एेश्वर्य राय बच्चन ने सरबजीत की बहन और रिचा चड्ढा ने सरबजीत की पत्नी की भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *