भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट चौथा टेस्ट रांची में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग कर रही है। इस बीच उसे बड़ा झटका लगा है। उसके स्पिनर रेहान अहमद को इंग्लैंड वापस लौटना पड़ रहा है। इंग्लैंड के ऑफिशल एक्स यानी ट्विटर पेज पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि निजी कारणों से रेहान अहमद को स्वेदश लौटना पड़ रहा है। वह सीरीज के 5वें और आखिरी मैच में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
रेहान अहमद के लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं – यही नहीं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साथ ही कहा कि रेहान आखिरी मैच के लिए नहीं लौटेंगे। उनके रिप्लेसमेंट के लिए किसी भी खिलाड़ी को नहीं शामिल किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली भी निजी कारणों से अचानक बाहर हो गए थे। हालांकि, बाद में पता चला कि वह अपने दूसरे बच्चे के लिए अनुष्का शर्मा के साथ समय बिताना चाहते थे। 15 फरवरी को उनके घर दूसरे बच्चे यानी अकाय कोहली का जन्म हुआ।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में शोएब बशीर और ओली रॉबिनसन को शामिल किया है। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप पदार्पण किया। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद निजी कारणों से दौरा छोड़कर चले गए हैं जबकि रॉबिनसन को मार्क वुड पर तरजीह दी गई है।
Home / Sports / इग्लैंड को चौथे टेस्ट के दौरान बड़ा झटका, विराट कोहली की तरह निजी करणों से अचानक लौटा घर