Thursday , January 29 2026 6:38 PM
Home / Entertainment / Bollywood / रणबीर कपूर और अजय देवगन को लेकर बनेगी बड़े बजट की फिल्म

रणबीर कपूर और अजय देवगन को लेकर बनेगी बड़े बजट की फिल्म


बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और सिंघम स्टार अजय देवगन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दोनों की जो बी फिल्में होती है वह ज्यादातर सुपरहित जाती है। इसी को देखते हुए बॉलीवुड निर्देशक लव रंजन दोनों सुपरस्टार को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। जी हां, लव रंजन की अगली फिल्म में रणबीर कपूर और अजय देवगन की जोड़ी होगी। इससे पहले लव रंजन प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।

खबरों के मुताबिक, ये फिल्म इस साल दिसंबर में शुरू होगी और अगले साल इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी। ये एक एक्शन फिल्म होगी और बजट भी 100 करोड़ से अधिक का होगा। लव रंजन ने फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। जल्द ही फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए इंटरनेशनल स्तर के स्टंटमैन हायर किए जाएंगे। फिल्म में रोमांस का ही स्कोप है लेकिन अब तक हीरोइन फाइनल नहीं हुई है।