Friday , March 28 2025 10:03 PM
Home / Sports / द ग्रेट खली से बिग शॉ तक, ये 5 हैं WWE के सबसे लंबे रेसलर

द ग्रेट खली से बिग शॉ तक, ये 5 हैं WWE के सबसे लंबे रेसलर

spo_2

WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है। लिस्ट में WWE इतिहास के सबसे लंबे रेसलर्स पर बेस्ड है। इसमें खली को चौथे नंबर पर रखा है। प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने के बाद इसी साल डोमेस्टिक टूर्नामेंट ‘द ग्रेट खली रिटर्न्स सीरीज’ में वापसी करने वाले खली की हाईट 7.3 फीट है। उनका वजन 157kg है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *