Monday , October 13 2025 7:45 PM
Home / Business & Tech / चीन के छोटे डिवाइस से बड़ा कमाल, स्मार्टफोन-लैपटॉप में नहीं होगी स्पेस की कमी, जब लग जाएगा मिनी SSD

चीन के छोटे डिवाइस से बड़ा कमाल, स्मार्टफोन-लैपटॉप में नहीं होगी स्पेस की कमी, जब लग जाएगा मिनी SSD


चीन की एक कंपनी ने मिनी SSD लॉन्च किया है, जो मोबाइल और लैपटॉप से स्पेस की समस्या को दूर कर सकता है। यह डिवाइस दिखने में छोटी सिम जैसा ही है, लेकिन अपने अंदर काफी सारा डेटा स्टोर करने की क्षमता रखता है।
चीन तकनीक के मामले में कई देशों से आगे है। यहां पर आए दिन ऐसे-ऐसे डिवाइस क्रिएट हो रहे हैं, जिनके बारे में दुनिया कल्पना भी नहीं कर सकती है। अब चीन में एक छोटा-सा डिवाइस बना है, जो सिम की साइज का है। यह भले दिखने में छोटा हो, लेकिन बड़े काम का है। यह डिवाइस अपने अंदर बहुत सारा डेटा स्टोर कर सकता है। जैसे मेमोरी कार्ड होता है, ठीक उसी तरह यह डिवाइस भी अपने अंदर डेटा भर लेता है। चलिए, जान लेते हैं कि इस डिवाइस में कितना डेटा आ जाता है और इसमें क्या-क्या खास फीचर्स हैं?
चीनी कंपनी ने लॉन्च किया मिनी SSD – रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की स्टोरेज कंपनी बिविन ने एक नया और छोटा स्टोरेज डिवाइस लॉन्च किया है, जिसे ‘मिनी SSD’ नाम दिया गया है। यह डिवाइस इतना छोटा है कि यह माइक्रोएसडी कार्ड जितना ही नजर आता है, लेकिन इसे खास बनाती है सिकी स्पीड और परफॉर्मेंस। यह एक ऐसा स्टोरेज सॉल्यूशन है, जिसे डिवाइस में सिम कार्ड की तरह आसानी से डाला और निकाला जा सकता है। इसे बनाने वाली कंपनी बिविन का दावा है कि यह मेमोरी कार्ड्स और बिल्ट इन स्टोरेज से कहीं बेहतर डिवाइस है।