Saturday , January 10 2026 7:57 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘बिग बॉस’ फेम नितिभा कौल ने लॉन्ग-डिस्टेंस बॉयफ्रेंड से की सगाई, मनवीर गुर्जर को डेट करने की थी खबर

‘बिग बॉस’ फेम नितिभा कौल ने लॉन्ग-डिस्टेंस बॉयफ्रेंड से की सगाई, मनवीर गुर्जर को डेट करने की थी खबर


‘बिग बॉस 10’ से फेमस हुईं नितिभा कौल ने सगाई कर ली है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो और बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। नितिभा ने अपनी खुशी का इजहार लंबे नोट में किया है। नितिभा कौल को ‘बिग बॉस 10’ के लिए जाना जाता है। यह शो अक्टूबर 2016 से जनवरी 2017 तक चला और मनवीर गुर्जर विनर बने।
‘बिग बॉस 10’ से मशहूर नितिभा कौल ने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस खुशखबरी को शेयर किया, जिसमें उनके प्रपोजल का एक शानदार वीडियो भी है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यह अब तक का सबसे आसान ‘हां’ कहने का अनुभव था और यह प्रपोजल किसी परी की कहानी और सपने जैसा था।
शुक्रवार को नितिभा कौल ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रपोजल का एक प्यारा वीडियो शेयर किया। वीडियो में नितिभा आंखों पर पट्टी बांधे फूलों से सजे एक खूबसूरत वेडिंग वेन्यू पर पहुंचती हैं, जहां उनके बॉयफ्रेंड घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते हैं। खुशी से झूमते हुए नितिभा हां कह देती हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैंने आज तक इतनी आसानी से हां नहीं कही,’ साथ ही एक अंगूठी का इमोजी भी लगाया। गौहर खान ने कमेंट किया- वाह! वहीं कई लोगों ने कपल को बधाई दी।
नितिभा कौल ने की सगाई – एक और पोस्ट में नितिभा ने लिखा, ‘इस खूबसूरत दिन पर, मेरे जीवन के प्यार ने मुझे हमेशा के लिए अपना बनाने का प्रपोजल दिया। सालों तक देर रात की फोन कॉल, एयरपोर्ट पर विदाई, अनगिनत आंसू और महाद्वीपों के पार एक-दूसरे से प्यार करने के बाद, इस पल ने हर पल को सार्थक बना दिया। उन्होंने बहुत अच्छा किया। यह प्रपोजल मेरे सपनों जैसा था – सरप्राइज, महल, अंगूठी, और सबसे बढ़कर, वह इंसान जो मुझे हर दिन दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की होने का एहसास कराता है। मैं अपने अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं… हमारा हमेशा का साथ। मैं अभी भी इस दिन के जादू में डूबी हुई हूं, अभी भी इस बात को समझने की कोशिश कर रही हूं कि मैं अब ‘मंगेतर’ हूं।’