Friday , June 2 2023 5:38 PM
Home / Entertainment / Bollywood / Bigg Boss का एक और प्रोमो आया सामने, शो में नजर आएंगे अजीबो-गरीब लोग!

Bigg Boss का एक और प्रोमो आया सामने, शो में नजर आएंगे अजीबो-गरीब लोग!

9
मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। वो एक बिल्डिंग की लिफ्ट में वॉचमैन के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

इस नए प्रोमो में वॉचमैन सलमान को बता रहा है कि वो 301 नंबर फ्लैट वाला आदमी रात को नींद में सैंडल हाथ में लेकर चलता है। इस पर सलमान कहते हैं, अगर वो ‘बिग-बॉस’ का घर हैंडल नहीं किया तो ये सैंडल उसको पड़ेगा।

प्रोमो देखकर ये साफ लग रहा है कि शो में पहलवान, चित्रकार और आम आदमी के अलावा अजीबोगरीब लोग भी नजर आएंगे। यह शो अक्टूबर से ऑन-एयर हो सकता है। इसके पहले रिलीज हुए टीजर में सलमान एस्ट्रोनॉट और पहलवान के अवतार में नजर आ चुके हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This