
इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पी.पी.पी.) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने दावा किया है कि वह 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे। पेशावर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर सभी प्रांतों के पार्टी कार्यकत्र्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ें तो सभी मुख्यमंत्रियों के आवासों के साथ प्रधानमंत्री आवास पर भी पी.पी.पी. का झंडा लहराएगा।’
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी 4 मांगें नहीं मानीं तो देश में पी.पी.पी. का शासन होगा। पी.पी.पी. चहती है कि पनामा पेपर मामले की जांच हो, चीन-पाकिस्तान आॢथक कॉरिडोर से संबंधित सभी दलों के सम्मेलन की सिफारिशों पर कार्यान्वयन किया जाए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website