मुंबई: अभिनेत्री बिपाशा बसु इन दिनों ‘फुटवियर डिजाइनिंग’ में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।
बिपाशा आखिरी बार बड़े पर्दे पर अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म ‘अलोन’ में नजर आई थी। नवविहाहित अभिनेत्री ने ट्विटर पर अपने इस नए सृजन को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया।
सोने के रंग वाले स्नीकर जूतों की तस्वीर साझा करते हुए बिपाशा ने लिखा, ‘‘ मैंने सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड के नए धातु रंगों मैं सबसे अधिक बिकने वाले जूते डिजाइन किए हैं। ताकि हर रोज आपके दिन की शुरूआत सुखद और चमकदार हो। अपने जूते टीएचईएलएबीईएलएलआईएफई डॉट कॉम पर पाएं। ’’ इस बीच ‘राज’ की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बिपाशा बासु सिंह ग्रोवर कर लिया है।