Thursday , December 12 2024 9:28 AM
Home / Sports / बर्थ डे स्पेशल : 47 की हुई हॉट स्टेफी ग्राफ

बर्थ डे स्पेशल : 47 की हुई हॉट स्टेफी ग्राफ

graf-3
लॉस एंजलिस: टेनिस की धुरंधर प्लेयर स्टेफी ग्राफ आज अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं। 1987 में 14 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला खिताब जीता था। 1982 में कैरियर की शुरुआत करने वाली स्टेफी विम्बलंडन चैम्पियन रहीं। उन्होंने अपने कैरियर में सात बार विम्बलंडन का सिंगल्स खिताब जीता और एक बार वह डबल्स में विजेता रहीं। उनके नाम 4 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 6 फ्रेंच ओपन, और 5 यूएस ओपन खिताब दर्ज हैं। वह लगातार 377 हफ्तों तक टॉप खिलाड़ी रही थीं।

बता दें कि स्टेफी ग्राफ ने टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी को हमसफर चुना। उनकी शादी 22 अक्टूबर 2001 को हुई थी।