Sunday , December 21 2025 11:29 PM
Home / News / अमेरिका में हत्या के मामले में कुतिया को मिला क्षमादान

अमेरिका में हत्या के मामले में कुतिया को मिला क्षमादान


वाशिंगटन : अमेरिकी प्रांत मेनी के गवर्नर ने एक कुतिया को क्षमा दान दिया है। वह एक छोटे कुत्ते की हत्या करने को लेकर मौत की सजा का सामना कर रही थी। गवर्नर पॉल लेपेेज ने अपने शासकीय अधिकार का इस्तेमाल करते हुए डकोटा नाम की कुतिया को क्षमा दान दिया।

दरअसल, डकोटा साल भर पहले अपने मालिक के पास से भाग गई थी और उसने एक छोटे कुत्ते को मार डाला था। इसलिए उसे ‘खतरनाक ’ घोषित कर मार डालने का आदेश दिया गया था। लेपेज ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने इस मामले के तथ्यों की समीक्षा की है और मेरा मानना है कि कुतिया को क्षमादान दिया जाना चाहिए।’’