
‘ब्लैक पैंथर’ फेम दिवंगत एक्टर चैडविक बोसमैन को मरणोपरांत हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार से सम्मानित किया गया है। इस बेहद इमोशनल सेरेमनी में उनकी पत्नी सिमोन भावुक दिखीं।
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के फैंस के दिलों में दिवंगत चैडविक बोसमैन के लिए एक बेहद खास जगह है। पर्दे पर सुपरहीरो ‘ब्लैक पैंथर’ का रोल निभाने वाले चैडविक को 5 साल पहले 2020 में नासूर कैंसर ने हम सभी से छीन लिया। गुरुवार को चैडविक बोसमैन को ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम’ स्टार देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर उनकी विधवा सिमोन लेडवर्ड-बोसमैन मौजूद रहीं। दिवंगत पति को मिले सम्मान को पाकर जहां सिमोन के चेहरे पर एक हंसी थी, वहीं आंखों में नमी और दिल की गहराई में दुख का सैलाब भी था।
‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम’ के स्टार सेरेमनी में सिमोन लेडवर्ड-बोसमैन के साथ ही ‘ब्लैक पैंथर’ फिल्म के डायरेक्टर रयान कूगलर और एक्टर वियोला डेविस भी मौजूद थीं। वियोला और चैडविक, साल 2020 की फिल्म ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ में साथ नजर आए थे।
पत्नी ने नम आंखों से कहा- आज बहुत खूबसूरत दिन – इस दौरान सिमोन लेडवर्ड-बोसमैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘आज का दिन बहुत खूबसूरत था, हर कोई प्यार और खुशी से भरा हुआ था। हम सभी को इस इंसान पर बहुत गर्व है, जिसे हम जानते थे, जिसे हम सभी ने शेयर किया था।’
रयान कूगलर और वियोला डेविस ने कही ये बात – इस बेहद इमोशनल सेरेमनी में, रयान कूगलर ने चैडविक को एक ‘बहुत ही उदार’ इंसान के तौर पर याद किया। उन्होंने कहा, ‘उन्हें पता था कि उनके पास दिन कम हैं और उनके पल गिने-चुने हैं, फिर भी उन्होंने अपनी कला को नहीं छोड़ा। उन्होंने वह समय भी अपने आर्ट को दिया। उन्होंने फिर भी खुद को काम की आग में झोंक दिया।’ वियोला डेविस ने कहा कि चैडविक के काम, उनकी फिल्में हमें याद दिलाती हैं कि हम उतने अकेले नहीं हैं। वह बोलीं, ‘चैडविक एक एक्टर से कहीं ज्यादा, बेहतरीन इंसान थे। ऐसी शख्सियत जिसे आप स्क्रीन पर शानदार काम करते हुए देख सकते हैं।’
Home / Entertainment / ब्लैक पैंथर Chadwick Boseman को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार, दिवंगत एक्टर की पत्नी ने नम आंखों से लिया सम्मान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website