Friday , March 29 2024 1:50 AM
Home / News / काला नाग शिवलिंग पर, सावन में निहाल हो गए भक्त

काला नाग शिवलिंग पर, सावन में निहाल हो गए भक्त

dbcl_sriganganagar_2407161नाग पंचमी पर चल रहे रूद्राभिषेक पूजा के दौरान शिवलिंग पर काला नाग पहुंच गया।

श्रीगंगानगर। श्रीकरणपुर कस्बे के अनुराग कला निकेतन रामलीला के श्रीराम दरबार मंदिर में पारद शिवलिंग अत्रि केश्वर महादेव के नाग पंचमी पर चल रहे रूद्राभिषेक पूजा के दौरान शिवलिंग पर काला नाग पहुंच गया। जानें कैसे हुअा ये चमत्कार…

– लोगों ने इसे भगवान शंकर का चमत्कार माना। नाग पारद शिवलिंग पर फन फैलाकर कर बैठ गया।

– इस बीच मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ जुटने लगी। दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की व्यवस्था करनी पड़ी।

– करीब 3 घंटे बाद दोपहर में मंदिर समिति ने सपेरे को बुलाकर नाग को पकड़वा कर कस्बे से बाहर रोही में छुड़वा दिया।

काला नाग कैसे पहुंचा मंदिर मेंsriganganagar_240716_krn0

– रविवार सुबह लगभग 8 बजे सावन की नाग पंचमी पर मंदिर में पारद शिवलिंग की स्थापना करवाने वाले डॉ. देवकीनंदन आत्रेय मंदिर समिति के पदाधिकारी राजकुमार मुंजाल पंडित ज्योतिप्रकाश से रूद्राभिषेक की पूजा करवाकर भगवान शंकर की आरती कर रहे थे।

– इसी दौरान एक काला नाग मंदिर में पहुंचा और शिवलिंग पर कुंडली मारकर बैठ गया। एक बार तो मंदिर परिसर में काले नाग के पहुंचने पर दहशत फैल गई।

– नाग के शिवलिंग पर कुंडली मारने के बाद, मंदिर में लोगों की भीड़ जुटने लगी, लोगों ने भजन-कीर्तन शुरू कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *