
अगर आपके पीरियड्स बंद हो चुके हैं, लेकिन फिर भी ब्लीडिंग शुरू हो गई है, तो इसे बिल्कुल भी मामूली मत समझें। क्योंकि यह शरीर में किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। इसीलिए फौरन डॉक्टर से जांच करवाएं।
मेनोपॉज के बाद महिलाओं का पीरियड पूरी तरह रुक जाना सामान्य प्रक्रिया है। इस चरण के बाद ब्लीडिंग नहीं होनी चाहिए। लेकिन अगर मेनोपॉज के बाद भी ब्लीडिंग जारी रहती है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह सर्वाइकल कैंसर का संकेत हो सकता है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा मोगरी बताती हैं कि ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है, ताकि सही समय पर कारण का पता लगाकर इलाज शुरू किया जा सके।
पीरियड्स के बाद शुरू हुई ब्लीडिंग – गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. सुषमा मोगरी ने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि हाल ही में उनके पास एक मरीज आई थीं, जिनको मेनोपॉज (पीरियड बंद) हुए 5 साल बीत चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें लंबे समय से सफेद पानी आ रहा था और ब्लीडिंग भी हो रही थी।
महिला को हुआ सर्वाइकल कैंसर – एक्सपर्ट ने आगे बताया कि महिला ने कई जगह इलाज करवा लिया और 60 हजार से ज्यादा खर्च भी कर चुकी हैं, लेकिन किसी ने अंदर से चेक नहीं किया। अभी जब उन्होंने ढंग से जांच की तो मालूम हुआ कि, महिला को सर्वाइकल कैंसर हो चुका है।
इसीलिए हो रही है ब्लीडिंग – डॉ. सुषमा बताती हैं कि इसी वजह से पीरियड बंद होने के बाद भी मरीज को ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है और सफेद पानी इतनी मात्रा में आ रहा है कि अब वह ट्रीटमेंट को भी रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा।
बिल्कुल भी नाॅर्मल नहीं है – गाइनेकोलॉजिस्ट का कहना है कि अगर इस तरह की कोई समस्या हो रही है, तो प्लीज तुरंत किसी हायर सेंटर पर जाकर चेकअप करवाइए, क्योंकि पीरियड बंद होने के बाद ब्लीडिंग होना बिल्कुल भी सामान्य नहीं है।
तुरंत कराएं जांच – एक्सपर्ट कहती हैं कि अगर ब्लीडिंग के साथ-साथ सफेद पानी हद से ज्यादा है और उसमें बदबू भी आ रही है, तो यह बड़े लक्षण माने जाते हैं और इसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाना जरूरी है।
Home / Lifestyle / पीरियड बंद होने के बाद भी हो रही है ब्लीडिंग? बिल्कुल भी मामूली न समझें, हो सकता है सर्वाइकल कैंसर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website