Monday , October 7 2024 2:58 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सरेआम हाथापाई पर उतर आई बॉलीवुड अभिनेत्रियां, चले लात-घूंसे

सरेआम हाथापाई पर उतर आई बॉलीवुड अभिनेत्रियां, चले लात-घूंसे

jackline
मुंबई: बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां जैकलीन फर्नांडिज और लीजा हेडन काी हाथापाई की वीडियो सामने आई है, जिसमें दोनों अभिनेत्रियां एक-दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाती नजर आईं।

इन अभिनेत्रियों के बीच हुई हाथापाई का यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि खिलाड़ी कुमार यालि की अक्षय ने पोस्ट किया है। अक्षय ने इन दोनों के झगड़े का वीडियो बनाकर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर दिया। दरअसल जैकलीन और लीजा के बीच एयरपोर्ट पर हवाई जहाज में चढऩे को लेकर झगड़ा हुआ। कभी जैकलीन लीजा को कमर से खींचकर पीछे धकेलती तो कभी लीजा दूसरी अभिनेत्री जैकलीन को लात मारकर नीचे कर देती।

बता दें यह सब मजाक था। वीडियो पोस्ट करते हुए अक्षय ने कैप्शन लिखा- जैकलीन और लीजा के बीच सलमान खान की ‘किक 2’ के लिए कॉम्पिटिशन चल रहा है।