
मुंबई: कई अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड से कोई संंबंध नहीं है फिर भी बॉलीवुड में एंट्री की है। इसमें ही एक नाम और जुड़ा है वह समीक्षा भटनागर का जो आज के युवा वर्ग पर बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लव के फंडे’ में नजर आने वाली है।समीक्षा ने कथक डांस में पीएचडी की है।समीक्षा ने कई टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया है।
फिल्म ‘लव के फंडे’ का निर्माण एफआरवी बिग बिज़नेस एंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है। इसके निर्माता फ़ाएज़ अनवार और प्रेम प्रकाश गुप्ता है और इसके लेखक-निर्देशक इन्दरवेश योगी है। इस फिल्म के संगीतकार प्रकाश प्रभाकर और फरजान फ़ाएज़ है। यह फिल्म जुलाई 2016 में रिलीज़ होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website