
मुंबईः सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली है. पहले दिन 8.40 करोड़ रुपये कमाने के बाद दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में उछाल देखा गया.
शनिवार को फिल्म ने 9.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में सभी भाषाओं में 17.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
सचिन के जीवन पर बनी’सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ने पहले दिन अच्छी कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के बाद पहले ही दिन 8.40 करोड़ रूपये की कमाई की है। इस लिहाज़ से इस फिल्म को सफल फिल्मों की श्रेणी में ही रखा जाएगा।
आपको बता दें यहां सचिन की फिल्म ने 2 दिनों में 17 करोड़ की कमाई की है, वही जट्टू इंजीनियर फिल्म ने 1 दिन में ही इतने की कमाई करके एक मुकाम हासिल कर लिया था।
Home / Entertainment / Bollywood / BOX OFFICE : जानें, दो दिनों में ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ ने की है कितने करोड़ की कमाई?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website