
लंदन:इंग्लैंड के लंकनशायर शहर के करीब ईस्ट योर्क्स के हल में रहने वाली एक महिला ने एेसा घिनौना काम किया था जिसे सुनकर आपका भी दिल पसीच जाएगा।दरअसल इस महिला ने अपनी ही 4 साल की बेटी को नशीली दवा पिला दी जिसके चलते लड़की की मौत हो गई थी ।इस महिला ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेधड़क मस्ती करने के लिए एेेसा काम किया था।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक,मिशेल पाइक(37)नामक महिला पर साल 2013 में अपनी बेटी पॉपी को मारने और बाल क्रूरता का आरोप है।मामला ईस्ट योर्क्स के हल क्राउन कोर्ट में लंबित है और वहां ट्रायल चल रहा है।कोर्ट ने इस मामले में उसके एक्स ब्वॉय फ्रेंड जॉन रिटिंग(40)को भी आरोपी माना है।ऊधर पाइक की पड़ोसी ने कोर्ट को बताया कि पाइक हमेशा अपनी बेटी के साथ क्रूरता से पेश आती थी और उसे हमेशा “आई हेट यू, यू लिटिल बास्टर्ड”।पाइक की एक अन्य पड़ोसी लिंडा रॉबर्ट्स ने कोर्ट को बताया कि पाइक और पॉपी 2 साल पहले ही 2011 में उसके पड़ोस में शिफ्ट हुए थे लेकिन पाइक शुरुआत से ही गुस्से वाली थी।
कोर्ट के आरोपों से पाइक और रिटिंग इंकार कर रहे हैं।पुलिस ने आरोप पत्र में लिखा है कि जॉन रिटिंग ने ही बच्ची को ड्रग्स देने के लिए पाइक को मैसेज किया था ताकि बच्ची उनकी मौज-मस्ती के बीच कोई परेशानी खड़ी न कर सकें।फिलहाल मामले का ट्रायल चल रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website