30 की उम्र आते ही शरीर में कई तरह के बदलाव शुरू हो जाते हैं। ऐसे में समय पर फुल बॉडी चेकअप ज़रूरी हो जाता है ताकि किसी बीमारी का पता समय रहते चल सके। इस लेख में जानिए किन टेस्ट्स की ज़रूरत है और किस उम्र में करवाने चाहिए।
ब्लड टेस्ट से क्या पता चलता है और ये क्यों जरूरी हैं
हार्ट हेल्थ: ECG और लिपिड प्रोफाइल की अहमियत
मेंटल हेल्थ और थायरॉइड टेस्ट की भूमिका
विटामिन और मिनरल्स की जांच क्यों है ज़रूरी?
महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग ज़रूरी जांचें
Home / Lifestyle / 30 पार करते ही हो गया बीपी हाई, शुगर भी अनकंट्रोल्ड,करायें फुल बॉडी चेकअप, जानें जरूरी टेस्ट