Tuesday , October 14 2025 10:40 PM
Home / Entertainment / ब्रैड पिट 60 की उम्र में तीसरी बार बनेंगे दूल्हा? पहली बीवी एंजेलिना जोली संग 6 बच्चों के कारण लिया फैसला!

ब्रैड पिट 60 की उम्र में तीसरी बार बनेंगे दूल्हा? पहली बीवी एंजेलिना जोली संग 6 बच्चों के कारण लिया फैसला!


हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट फिर से शादी के बंधन में बंध सकते हैं। तीसरी बार! रिपोर्ट्स का दावा है कि वो गर्लफ्रेंड इनेस डी रामोन के साथ बहुत खुश हैं और उनसे शादी करने के लिए एक्साइटेड हैं। अफवाह ये भी उड़ रही है कि वे एकसाथ परिवार शुरू करने पर भी चर्चा कर रहे हैं। ये तब हुआ, जब एक्स वाइफ एंजेलिना जोली के साथ उनके सभी बच्चों ने एक-एक कर उनका सरनेम (पिट) छोड़ना शुरू कर दिया।
Brad Pitt और Ines De Ramon कथित तौर पर एक साल से ज्यादा समय से डेटिंग कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वे लिव-इन में भी रहने लगे हैं। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब अंदरूनी सूत्र का दावा है कि 60 साल के हॉलीवुड स्टार तीसरी बार शादी करने के बारे में सोच रहे हैं। वो भी जल्द ही।