हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की मां जेन एटा पिट, 84 वर्ष की उम्र में चल बसीं। खबर है कि उनका निधन एक-दो दिनों पहले हुआ था। ब्रैड पिट की भतीजी सिडनी पिट ने अपनी दादी को इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी है और उनकी ढेर सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं।
हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की मां जेन एटा पिट इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 84 साल की आयु में निधन हो गया। TMZ ने पिट परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनका निधन पिछले एक या दो दिन पहले हुआ। वहीं जबकि उनकी एक पोती सिडनी पिट ने इंस्टाग्राम पर अपनी दादी को श्रद्धांजली दी है।
ब्रैड पिट की भतीजी और उनके भाई डग पिट की बेटी सिडनी ने 6 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरी प्यारी ग्रैमी, जेन एटा, हम अभी आपके जाने को लेकर तैयार नहीं थे। हालांकि ये सोचकर थोड़ा आसान हो गया कि अब आखिरकार आप फिर से गाने, नाचने और पेंटिंग करने के लिए आजाद हैं।’ इस पोस्ट में उन्होंने दादी के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।
Home / Entertainment / ब्रैड पिट की मां जेन का 84 साल की उम्र में निधन, पोती ने ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर कहा- हम इसके लिए तैयार न थे