Monday , January 26 2026 12:27 AM
Home / Off- Beat / सांसें रोक देने वाला वीडियो आया सामने, बंदे ने सांड के साथ खेला बॉस्केटबॉल

सांसें रोक देने वाला वीडियो आया सामने, बंदे ने सांड के साथ खेला बॉस्केटबॉल

सांड के गुस्से के बारे में हर कोई जानता है। जब एक सांड को गुस्सा आता है तो तगड़ा ही कांड होता है। इसलिए इससे पंगा लेने से पहले कई बार सोचना चाहिए। क्योंकि एक बार अगर सांड ने हमला कर दिया तो हालत क्या होगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। यहां तक कि इस एक वार सामने वाले की जान ले सकता है या फिर उसकी पसलियों पर ऐसा वार कर सकता है कि उसे उससे ठीक होने में कई वर्ष लग जाएं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि एक सांड के साथ एक शख्स ने बास्केटबॉल खेली हो। जी हां, इतनी हिम्मत किसकी है, पहली बार को दिमाग में यही ख्याल आया होगा। लेकिन एक बंदे ने ऐसा किया है। पहले ही बता दें कि वीडियो देखकर आप प्लीज ऐसी कोशिश कतई ना करें। जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है यह करना।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के हाथ में बास्केटबॉल है और सांड उसके सामने है। वो सांड के साथ ही बास्केटबॉल खेले जा रहा है। सांड भी उसके साथ मस्ती कर रहा है। हालांकि देखने में ऐसा लगता है कि मानो वह सांड इस शख्स का पालतू सांड हो। लेकिन वीडियो देखने में बड़ा ही खतरनाक लगता है।