
ब्रिटेन के रीडिंग शहर में एक पार्क में शनिवार शाम हुए चाकू हमले को ऐंटी-टेररिज्म अधिकारियों ने रविवार को आतंकी हमला करार दिया है। लीबियाई मूल के एक व्यक्ति द्वारा अंजाम दी गई चाकूबाजी की इस घटना में तीन लोग मारे गए हैं। स्थानीय थेम्स वैली पुलिस ने पहले हत्या की जांच शुरू की और कहा कि वह शहर के बीच स्थित व्यस्त पार्क में शनिवार शाम हुए हमले के मकसद पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
आतंकी हमला करार
थेम्स वैली पुलिस ने एक बयान में बताया है, ‘उप सहायक आयुक्त डीन हेडोन, ऐंटी-टेररिज्म पुलिस नेटवर्क के वरिष्ठ राष्ट्रीय कन्वेनर ने रविवार सुबह घोषणा की कि यह एक आतंकी हमला है, और दक्षिण-पूर्वी ऐंटी-टेररिज्म पुलिस (सीटीपीएसई) जांच अपने हाथ में लेगी।’ बयान में कहा गया कि शनिवार रात हत्या के शक में गिरफ्तार किया गया 25 वर्षीय खैरी सादल्लाह इस समय पुलिस की हिरासत में है।
एक साल से था रडार पर
जानकारी के मुताबिक खैरी सादल्लाह एक शरणार्थी है जो एक साल से सिक्यॉरिटी एजेंसियों के रडार पर था। जांच एजेंसियों का मानना है कि खैरी को मानसिक परेशानी थी और वह हिंसक प्रवृत्ति का था। हालांकि, उस वक्त खैरी से कोई खतरा नहीं माना गया और जांच बंद कर दी गई। पीएम बोरिस जॉनसन ने घटना की जांच की समीक्षा के लिए सुबह बैठक भी की थी।
प्रीति पटेल ने व्यक्त की चिंता
चाकू हमला बर्कशाइर में शहर के मध्य में फोरबुरी गार्डंस में हुआ। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वह रीडिंग की भयावह घटना से प्रभावित लोगों के साथ हैं। देश की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने घटना के फौरन बाद गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘रीडिंग में हुई घटना की खबर सुनकर बेहद चिंतित हूं।’ घटना की खबर से कुछ देर पहले ही संबंधित पार्क में नस्लवाद विरोधी ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ प्रदर्शन हुआ था। पुलिस ने पुष्टि की कि यह घटना इस प्रदर्शन से नहीं जुड़ी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website