नई दिल्ली | वो पंजाबी बोलना नहीं जानता और ना ही हिंदी बोल सकता है। पहली नजर में आप देखो तो अंग्रेजियत उसके हर पहलू में बसी दिखाई देगी और जब वो बोलेगा तो उसका ढंग पूरा ब्रिटिश अंदाज वाला। फिर भी शनिवार को उस लड़के ने वो किया कि भारतीय बॉक्सिंग स्टार विजेंदर सिंह की फाइट देखने आई पब्लिक में उसकी ही चर्चा छायी रही। बात हो रही है भारतीय मूल के ब्रिटिश बॉक्सर संजीव सहोटा की।
कई पीढ़ी पहले ब्रिटेन में बस गए पंजाबी परिवार के छोरे संजीव अपने पुरखों के देश के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते, लेकिन उनके परिवार वालों से मिले संस्कार उनमें भी बसे हैं। फाइट खत्म होने के बाद संजीव से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिल से तो वो आज भी पंजाबी है। संजीव जालंधर के पास अपारा के रहने वाले हैं।
रिंग में किया भांगड़ा – शनिवार को विजेंदर की फाइट से पहले संजीव ने इंटरनेशनल सुपर लाइटवेट कांटेस्ट जीती। जीत के बाद संजीव ने तिरंगा हाथ में लेकर उसे लहराते और चूमते हुए जश्न मनाना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने तिरंगा लेकर रिंग में जमकर भांगड़ा किया।