लंदनः ब्रिटेन की भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री प्रीति पटेल ने 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में प्रचार करते हुए अपनी कंजर्वेटिव पार्टी पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री डेविड कैमरून या चांसलर जॉर्ज ओसबोरन का नाम लिए बगैर उन पर आरोप लगाते कहा कि आम लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
ब्रिटेन की रोजगार मंत्री ने आवास के मुद्दे पर मतदान के समय किए वायदों को पूरा करने में असफल रहने संबंधी अपनी पार्टी के नेतृत्व पर उन्होंने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे वायदे किए गए कि जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता। एक साल पहले मतदान में कंजर्वेटिव पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में प्रवासियों की संख्या एक साल में एक लाख से नीचे लाने का वायदा किया था’।