Friday , March 24 2023 2:07 PM
Home / News / ब्रिटिश सांसद की सार्वजनिक दिन दहाड़े हत्या

ब्रिटिश सांसद की सार्वजनिक दिन दहाड़े हत्या

o-JO-COX-LABOUR-facebookलेबर पार्टी की 41 साल की महिला सांसद जो कॉक्स को 3 गोलियां मारी गईं। चाकू से कई वार किए गए। (फाइल)
लंदन. उत्तरी इंग्लैंड में एक महिला सांसद की हमलावरों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी। लेबर पार्टी की 41 साल की सांसद जो कॉक्स को 3 गोलियां मारी गईं। चाकू से कई वार किए गए। वे फुटपाथ पर खून से लथपथ पड़ी मिलीं। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कब हुई घटना…
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बच्चों की मां जो कॉक्स वेस्टर्न यॉर्कशर के बर्सटल में फुटपाथ पर पड़ी मिलीं।
– वेस्टर्न यॉर्कशर पुलिस ने कहा, ”गुरुवार 12 बजकर 53 मिनट पर पुलिस को बर्सटल के मार्केट स्ट्रीट पर एक घटना की खबर मिली। वहीं जो जख्मी हालत में पड़ी मिलीं।”
– इस मामले में इलाके से 52 साल के एक शख्स को अरेस्ट किया गया है।jo-cox-composite-4
ईयू में रेफरेंडम से पहले घटना
– ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन की मेंबरशिप पर अहम रेफरेंडम से पहले यह घटना हुआ है।
– हमले में जख्मी सांसद कॉक्स ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन में बने रहने को लेकर सपोर्ट में हैं।
– यह रेफरेंडम 23 जून को होने वाला है।
यूके के पीएम ने जताई चिंता
– इंग्लैंड के पीएम डेविड कैमरन ने सांसद पर हुए हमले की निंदा की।
– उन्होंने कहा, ”यह बहुत दुखद है। हमने एक स्टार को खो दिया। ”
– इस घटना के बाद उन्होंने यूरोपियन यूनियन में बने रहने के लिए कर रहे अपने कैम्पेन को कैंसल कर दिया।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This