लंदन। ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने कथित तौर पर इस्लामिक कट्टरपंथियोंद्वारा प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या करने की योजना को नाकाम कर दिया। ब्रिटेन पीएम थेरेसा मे की हत्या करने की साजिश में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
‘स्काई न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, मे के खिलाफ रची गई नाकाम साजिश को एक विस्फोटक उपकरण से अंजाम दिया जाना था जिसके तहत आतंकवादियों ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर स्थित मे के निवास के सामने विस्फोट करने की योजना बनाई थी। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का मानना है कि आतंकवादियों की डाउनिंग स्ट्रीट पर विस्फोटक उपकरण के जरिए विस्फोट करने और थेरेसा मे की हत्या करने की योजना थी।
स्काई के अनुसार, यह साजिश 2017 में रची गई कई योजनाबद्ध हमलों की साजिश में से एक थी जिसे पुलिस और ब्रिटिश सुरक्षा सेवाएं रोकने में सक्षम रहीं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मोहम्मद आकिब इमरान (21) और नेमुर जकरिया रहमान (20) को नॉर्थ लंदन और साउथ-ईस्ट बर्मिंघम से पकड़ा गया है।
ब्रिट्रेन की सुरक्षा एजेंसी एमआई-5 के अनुसार इस हमले की योजना पिछले हफ्ते बनाई गई थी। एजेंसी ने कहा कि पिछले 12 महीने में 9 आतंकी वारदातों को नाकाम किया गया है। दोनो आरोपी आतंकियों को बुधवार को वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा।