Wednesday , July 23 2025 6:31 PM
Home / News / ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने स्वीकारा, ‘ब्रेक्जिट’ के कारण रातों को नींद नहीं आती

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने स्वीकारा, ‘ब्रेक्जिट’ के कारण रातों को नींद नहीं आती

5
लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने स्वीकार किया है कि ‘ब्रेक्जिट’ पर ब्रिटेन के लिए ‘‘सर्वश्रेष्ठ संभावित सौदा’’ सुनिश्चित करने की चुनौतियां उन्हें रातों को सोने नहीं देतीं। ‘द संडे टाइम्स’ पत्रिका को दिये साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने पर ईयू से बातचीत के कारण वे रातों में देर तक काम करती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘इस काम में आपको सोने का ज्यादा समय नहीं मिलता।’’

थेरेसा 13 जुलाई को प्रधानमंत्री बनी थीं और वे माग्रेट थैचर के बाद ब्रिटेन की केवल दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। ‘‘सबसे बड़ी चिंताएं’’ और रातों को जागने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘यह बदलाव का क्षण है। यह बहुत चुनौतीपूर्ण समय है। और हमें ‘ब्रेक्जिट’ के संदर्भ में तैयार होने की जरूरत है और मैं इसे लेकर बहुत संजीदा हूं।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं यह करना चाहती हूं कि मैं जो भी करूं वह सुनिश्चित करे कि ब्रिटेन सभी के लिए काम करने वाला देश हो और बाहर निकलकर बे्रक्जिट के बाद दुनिया में नयी भूमिका तय करे।’’

थेरेसा ने कहा,‘‘हम इसे सफल बना सकते हैं, हम इसे सफल बनाएंगे लेकिन ये वास्तव में जटिल मुद्दे हैं। हमें बे्रक्जिट के संदर्भ में तैयार होने की जरूरत है। हम ब्रिटेन के लिए सर्वश्रेष्ठ संभव समझौता करना है।’’ अब तक के सबसे व्यक्तिगत साक्षात्कारों में से एक में थेरेसा ने कहा कि उनके पति फिलिप जान मे उन्हें कपड़ों औैर अन्य सामान पर सलाह देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *